12th के बाद क्या करे (Science, Commerce और Arts)


12th के बाद क्या करे (Science, Commerce और Arts)

जब हम 12th क्लास में जाते है उसके बाद यह जरुर सोचते है की 12th के बाद क्या करे और अगर हमने 12th पास कर लिया तब तो यह सवाल हमारे दिमाग में और भी ज्यादा आने लगते है ऊपर से पेरेंट्स और रिश्तेदारों को हमसे भी ज्यादा चिंता होने लगती है की हम 12th के बाद क्या करने वाले है वैसे तो कहने के तीन स्ट्रीम है जैसे Science, Commerce और Arts लेकिन इनमे बहुत तरीके से करियर बनाया जा सकता है. हम यह भी बहुत बार सोचते है की कौनसी जॉब हमारे लिए अच्छी रहेगी, 12th के बाद किस छेत्र में हाथ आजमाना चाहिए इसी तरह के बहुत से सवाल हमारे दिमाग में आते है तो दोस्तों आज मैं आपकी यही परेशानी दूर करने के लिए यह पोस्ट लिख रहा हूँ जिसमे मैं आपको बताऊंगा की 12th के बाद क्या करे और किस में ज्यादा स्कोप है जल्दी करियर कैसे बना सकते है सबकुछ आज हम जानने वाले है तो चलिए शुरू करते है 12th के बाद क्या करे.




यह हमेशा से उलझन में डाल देने वाला सवाल रहा है हर छात्र के लिए चाहे वो Science, Commerce और Arts का हो सभी को 12th के बाद करियर की चिंता सताने लगती है. बहुत से लोगो को उनके स्ट्रीम के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती जिसके वजह से वो ऐसे क्षेत्र में करियर बनाने की कोशिश करते है जिनमे उनका बिल्कुल भी मन नहीं लगता, मैं आपके जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कभी भी ऐसे क्षेत्र में न जाये जहाँ आपका मन नहीं लगता हो वरना आप उस क्षेत्र में कभी कुछ हासिल नहीं कर पाओगे.


1) Civil Engineering
2) Mechanical Engineering
3) Electronics Engineering
4) Electronics & Communication Engineering
5) Electrical Engineering
6) Computer Science
7) Information Systems
8) Instrumentation Engineering
9) Electronics and Instrumentation Engineering




No comments: